खुर्शीद की सफाई- मेरी किताब हिंदू-मुस्लिम एकता की बात करती है। अगर किसी को इससे आपत्ति है तो वे जता सकते हैं। लोग महात्मा गांधी, रामधुन और हिंदू मुस्लिम एकता पर बात क्यों नहीं कर रहा। क्यों देश को इसमें इच्छा नहीं है?
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 नवम्बर 2021 : पटना/ नई दिल्ली,11 नवम्बर। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि संतों की तुलना आतंकियों से करने वाले : सलमान खुर्शीद पर कांग्रेस को कड़ी करनी चाहिए। खुर्शीद ने अपनी किताब “सनराइज ओवर अयोध्या” में संतों के आंदोलन की तुलना आइएसआइएस और बोकोहरम जैसे क्रूर संगठनों से की है। जनेऊधारी ब्राह्मण राहुल गांधी बतायें कि क्या हिंदुओं का यह अपमान पार्टी की राय है? उन्होंने कहा कि बिहार के उपचुनावों में करारी हार और अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस हिंदुत्व को अपमानित कर अपना वोटबैंक मजबूत करने की राजनीति पर उतर आयी। जिस पार्टी ने कभी कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार की निंदा नहीं की और आतंकवादियों का धर्म देख कर उनके खिलाफ चुप्पी साधी, उसके नेता संतों को आतंकवादी बताकर हिंदू- आतंकवाद का फर्जी नरेशन गढने में लगे हैं।
उधर पूर्व कानून मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री रह चुके सलमान खुर्शीद ने सनराइज ओवर अयोध्या नाम की किताब में हिंदुत्व की तुलना कट्टर इस्लामी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट और बोको हरम से करने के बाद सफाई दी- क्या भारत को हिंदू-मुस्लिम एकता नहीं चाहिए? सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व पर निशाना साधा है। सलमान खुर्शीद की किताब के पेज नंबर 113 का चैप्टर है सैफरन स्काई यानी भगवा आसमान.। इसमें सलमान खुर्शीद लिखते हैं-हिंदुत्व साधु-सन्तों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो कि हर तरीके से ISIS और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है।मेरी किताब हिंदू-मुस्लिम एकता की बात करती है। अगर किसी को इससे आपत्ति है तो वे जता सकते हैं। लोग महात्मा गांधी, रामधुन और हिंदू मुस्लिम एकता पर बात क्यों नहीं कर रहा। क्यों देश को इसमें इच्छा नहीं है?