रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 नवम्बर 2021 : डालमियानगर : डालमियानगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर रेलवे कालोनी स्टेशन रोड के समीप से एक बोरे मे रखें पांच सौ शीशी शराब टनाका शराब बरामद, थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि अबैध शराब आ रहा है, पुलिस जब पहुंची तो धंधेबाज मौके से फरार हो गया, धंधेबाज के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।
