रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 नवम्बर 2021 : डालमियानगर : बुधवार को उगते सूर्य देव को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का समापन हुआ। इस दौरान डेहरी ऑन सोन पोस्ट क्षेत्राधिकार में छठ पूजा व्रतियों एवं दर्शनार्थियों के रेलवे क्षेत्राधिकार से गुजरने वाले संभावित स्थलों पर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं जवानों एवं स्थानीय थाना,रेल पथ डेहरी ऑन सोन के कर्मचारियों एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा सुरक्षा कार्य समय अब तक कुशलता पूर्वक किया गया।
