रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 नवम्बर 2021 : डेहरी : डेहरी रेलवे प्रशासन द्वारा बरामद ज्वेलरी को निष्पक्षता के साथ जांच कर त्वरित कार्रवाई करते हुये ज्वेलरी को सुरक्षित रिलीज कराने के लिए की गई विभागीय कार्यवाई की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुये एन डी ए के पुर्व प्रत्याशी रिंकु सोनी ने कहा कि रेलवे प्रशासन एवं सेल्स टैक्स अधिकारी द्वारा जिस प्रकार तत्परता के साथ सारी जिम्मेदारी को निभाते हुये मामले को सुलझाया उससे व्यापारियो मे काफी संतोष है और संतुष्टी है ।
ज्ञात हो कि पिछले दिनो शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी द्वारा माल को लाने के क्रम मे उचित कार्यवाई की शहरवासियो मे चर्चा बनी हुई थी। जिसका सेल्स टैक्स अधिकारी एवं डेहरी रेल्वे इंस्पेक्टर राम बिलास राम के द्वारा सत्यता के साथ उद्भेदन किया गया ।जिसकी चर्चा आम एव खास सबके बीच बनी हुई है । स्वर्णकार समाज बिकास एव शोध संस्थान के जिलाध्यक्ष सुशील शरद ने बताया की इन सभी निष्पक्ष जाच का सारा श्रेय सेल्स टैक्स के त्वरित कार्रवाई को जाता है। जिन्होंने मामले का सत्यता के साथ निष्पादन किया और इससे व्यवसायियो मे काफी मनोबल बढेगा और शासन प्रशासन के प्रति बिश्वास प्रबल होगा, इस निष्पक्ष जाच को पुर्ण करने की खुशी जाहिर करते हुये स्वर्णकार समाज बिकास एव शोध संस्थान के प्रधान महासचिव रिन्कु सोनी एव नगर अध्यक्ष संतोष सोनी विकी सोनी गुड्डू सोनी भाजपा नेता जय प्रकाश कश्यप ने डेहरी रेल्वे के इंस्पेक्टर राम बिलास राम को अगं वस्त्र एव बुके से सम्मानित किये ।
