रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 नवम्बर 2021 : करगहर रोहतास। थाना परिसर में रविवार को पूर्ण शराबबंदी को लेकर एसडीपीओ सासाराम की उपस्थिति में चौकीदारी परेड कराई गई। डीएसपी विनोद कुमार रावत ने सभी पुलिस अधिकारियों कर्मियों एवं चौकीदारों को सख्त चेतावनी दी कि हर हाल में पूर्ण शराबबंदी कराई जानी चाहिए। पूर्ण शराबबंदी में किसी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही सामने आने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि क्षेत्र में दो नंबर का शराब बाहर से लाकर बेचा जा रहा है जो लोगों के लिए मौत का कारण बनता जा रहा है। इस तरह का शराब नाप लेने की चेतावनी देते हुए डीएसपी ने कहा कि अगर कोई भी क्षेत्र में शराब बेच रहा है तो इस संबंध में वे पुलिस को तत्काल सूचना दें। उनके विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल, एसआई बिंदा लाल, जय किशोर सिंह, एएसआई के के यादव सहित कई अधिकारी व सभी चौकीदार मौजूद थे।
