रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 नवम्बर 2021 : सासाराम। शहर की सामाजिक संस्था सबल की प्रतियोगी इकाई सबल-30 निःशुल्क क्विज एंड टेस्ट सेंटर ने रविवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल 350 छात्रों में टाप 20 स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्रों में से टॉप 20 स्थान लाने वाले छात्रों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹1000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹700, तृतीय स्थान करने वाले को ₹500, चतुर्थ स्थान से दशम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹300, 11वां से 15 वां स्थान प्राप्त करने वाले को ₹250 एवं 16वां से 20 वां स्थान प्राप्त करने वाले को ₹200 के साथ प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक पीके रावत, सब इंस्पेक्टर डीएस राणांवत, राघवेंद्र राठौर, अमरनाथ दुबे, वरुण पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने विजेता प्रतिभागियों को संयुक्त रूप से सम्मानित किया। मौके पर सबल-30 के संयोजक-सह-निदेशक मिथिलेश पाठक, रविशंकर पाण्डेय, नितीश कुमार, शशांक दुबे, दिवाकर कुमार, दीनबन्धु चौबे, रवि रंजन, दीपक कुमार, मनीष कुमार, ऋतुराज, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network