रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 नवम्बर 2021 : डेहरी ऑन सोन । चकन्हा पंचायत के विभिन्न मुहल्लों में शनिवार को मुखिया प्रत्याशी पुनम देवी ने अपने समर्थकों के साथ जन संर्पक अभियान चलाते हुए लोगों से 3 नंबर छाप कलम दावात पर वोट देने की अपील की। मुखिया पुनम देवी ने बताई कि इस बार भी मैं चुनाव मैदान में हूं मैं समाज के सभी वर्ग के लोगों के साथ लेकर क्षेत्र का विकास किया था कभी भी भेदभाव नहीं किया। लोगों की मदद के लिए हर समय तत्पर रहती हूं।इस बार फिर से जनता की अदालत में मैं खड़ी हूँ। मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार जनता हमें मौका अवश्य देगी। मौके पर गुड्डू सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।
