रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 नवम्बर 2021 : दिनारा : स्थानीय बाजार स्थित एक होटल से गुरुवार की देर शाम पुलिस अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर स्थानीय बाजार के महावीर स्थान के समीप चल रहे एक होटल से 38 पीस अंग्रेजी शराब( प्रति पीस 180 एमएल मात्रा)बरामद किया साथ ही मौके पर धंधेबाज होटल मालिक दिनारा निवासी मुक्तेश्वर कहार पिता राजेन्द कहार गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया।
