दिल्ली से बिना लाल बत्ती के पीएम मोदी का काफिला निकला था। वह बिना किसी विशेष सुरक्षा के यहां से रवाना हुए थे। उनकी गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर भी रुकी थी

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 नवम्बर 2021 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार भी  दीपावली अपने ही अंदाज में मनाया। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर पहुंचे और जवानों संग दिवाली मनाई। उन्होंने जवानों के साथ तस्वीरें खिंचवाई, उन्हें मिठाइयां खिलाई लेकिन सबसे पहले उन्होंने शहीदों को नमन किया। पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया और फिर जवानों को दीपावली की बधाई दी। वह जबसे पीएम बने,दीपावली जवानों के संग मनात रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर पहुंचे और वहां पर जवानों के साथ मुलाकात की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस दौरान जवानों को संबोधित कर दिवाली की बधाई दी। दिल्ली से बिना लाल बत्ती के पीएम मोदी का काफिला निकला था। वह बिना किसी विशेष सुरक्षा के यहां से रवाना हुए थे। उनकी गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर भी रुकी थी।
उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं फिर आप के बीच आया हूं। आज फिर मैं आपसे नई ऊर्जा, नई उमंग, नया विश्वास लेकर जाऊंगा। मैं अकेला नहीं आया हूं, 130 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद आपके लिए लेकर आया हूं।उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक में यहां की ब्रिगेड ने जो भूमिका निभाई थी वह देश के हर नागरिक को गर्व से भर देता है। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने भी बुधवार  को राजौरी समेत अग्रिम क्षेत्रों का हवाई दौरा किया था और इस दौरान उन्हें जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास वर्तमान सुरक्षा परिस्थितियों से अवगत कराया गया। पुंछ और राजौरी जिलों के जंगल में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान के बीच सेना प्रमुख ने पिछले करीब दो सप्ताह में दूसरी बार जम्मू का दौरा किया , यह अभियान हालिया समय में सबसे लंबा अभियान है जो बृहस्पतिवार को 26वें दिन भी जारी है।

देश के भीतर होगा 65 फीसदी खर्च

पीएम मोदी ने कहा, रक्षा बजट का करीब 65% खर्च देश के अंदर ही खरीद पर खर्च हो रहा है।आज देश के अंदर अर्जुन टैंक बन रहे हैं, तेजस जैसे एयरक्राफ्ट भी देश के अंदर बन रहे हैं।विजयदशमी के दिन 7 डिफेंस कंपनियों को राष्ट्र को समर्पित किया गया.।उन्होंने कहा, यहां कई बार शांति भंग करने की कोशिश की गई लेकिन हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। पीएम ने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक में यहां की ब्रिगेड ने जो भूमिका निभाई थी वह देश के हर नागरिक को गर्व से भर देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network