चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू साढे तीन वर्ष बाद जमानत पर छूटने और छह वर्षों के बाद चुनावी सभा में बोले
लालू ने कहा नीतीश कह रहे हैं लालू जान मरवा देगा। लालू यादव का यही काम है? लालू ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि नीतीश कहते हैं लालू गोली मरवा देंगे।अरे हम काहे मारेंगे? तुम खुद ही मर जाओगे । दरअसल नीतीश कुमार डर गए हैं।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 अक्टूबर 2021 : पटना । राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज तारापुर और कुशेश्वरस्थान में चुनावी सभा को संबोधित किया।चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू साढे तीन वर्ष बाद जमानत पर छूटने और छह वर्षों के बाद चुनावी सभा में बोले – तेजस्वी ने नीतश सरकार को हिला दिया ,उखाड़ दिया, मैं विसर्जन करने आया हूं। बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन हुई लालू की जनसभा में भारी भीड़ जुटी। हेलीकॉप्टर से अपने छोटे बेटे तेजस्वी के साथ लालू दोनों जनसभा में पहुंचे थे। उपचुनाव को लेकर 30 अक्टूबर को मतदान और 2 नवंबर को मतगणना का कार्यक्रम है। लालू प्रसाद जिंदाबाद के नारों से चुनावी मैदान गूंजता रहा। हरी टोपी और हरा गमछा लिए जैसे ही लालू मंच पर पहुंचे, लोगों ने जमकर नारे लगाए। मंच के समीप युवकों में जबर्दस्त उत्साह दिख रहा था। लालू अपने पुराने अंदाज में नजर आए परंतु 2015 के विधानसभा चुनाव की तरह आवाज में दम और तेवर नहीं था।
उन्होंने मंच से हूंकार भरते हुए केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा।बढती महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार को निशाने पर लिया ।शराबबंदी को मजाक बनाकर घर-घर शराब पहुंचने पर नीतीश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा नीतीश किसी का नहीं है।पल्टू राम है।कहता था मिट्टी में मिल जायेंगे परंतु बीजेपी से हाथ नहीं मिलायेंगे।
लालू ने कहा कि हमारे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सरकार को हिला दिया है, उखाड़ दिया, मैं विसर्जन करने आया हूं। मैं जनता को प्रणाम करने आया हूं।लोकशाही के सामने कोई नहीं टिका है। यह लड़ाई सरकारऔर जनता के बीच में है। हमने बीजेपी के साथ कोई समझौता नहीं किया है
राजद अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश बोलते हैं कि मेरा विसर्जन होगा, हम उनको मरवाना चाहते हैं। हमने कह दिया ऐसा कुछ नहीं करेंगे। हम नहीं मारेंगे, हमने कहा कि तुमको गोली क्या मारेंगे आप खुद मर जाएंगे। नीतीश कुमार को सीट कम आने पर भी हमने कहा कि जाओ मुख्यमंत्री बन जाओ। शराबबंदी के बावजूद घर घर शराब पहुंच रही है। कोई काम का ये लोग नहीं है।
लालू ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने तो सब बेच दिया है। रेलवे में जब हम थे तो भाड़ा कितना कम किया था। अब तो न पानी है, न खाना है और न किसी तरह की कोई व्यवस्था ही है। नीतीश अब डबल इंजन में सवार हैं। जदयू का उम्मीदवार तो बम कांड में संलिप्त है, इसलिए राजद प्रत्याशी को वोट कीजिएगा।
