रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 अक्टूबर 2021 : सासाराम : रोहतास जिले के स्थापना दिवस समारोह को भव्य एवं आकर्षक तरीके से मनाए जाने के संबंध में समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष (डीआरडीए हॉल) में जिलाधिकारी रोहतास श्री धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डीडीसी, एसडीओ डेहरी, एसडीओ बिक्रमगंज, एसडीओ सासाराम समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, कल्याण आदि के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।बैठक में जिले के स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
ज्ञातव्य है कि रोहतास जिले की स्थापना 10 नवंबर 1972 को हुई थी। तभी से 10 नवंबर 1972 को जिला स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष उक्त दिवस के आसपास चार दिवसीय छठ पर्व होने के कारण स्थापना दिवस को उसके अनुरूप ही एक अनूठे और विशेष अंदाज़ में मनाने का निर्देश जिलाधिकारी महोदय ने सभी संबंधित को दिया। इस निमित्त छठ के घाटों पर जिला प्रशासन की ओर से, ज़िला स्थापना दिवस से संबंधित बैनर लगाए जाएंगे। साथ ही, जिले के गौरवशाली इतिहास और वर्तमान की उपलब्धियों को प्रदर्शित करता करता हुआ स्टाल भी लगाने का निर्णय भी लिया गया।जिलाधिकारी रोहतास श्री धर्मेंद्र कुमार द्वारा जिले के स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता, वाद -विवाद प्रतियोगिता, फजलगंज स्टेडियम में छात्र-छात्राओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आदि के आयोजन संबंधी निर्देश भी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
स्थापना दिवस के दिन 10 नवंबर 2021 को प्रातः 8:00 बजे से समाहरणालय से प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसे सद्भावना मार्च का नाम दिया गया है। इसमें जिलाधिकारी महोदय ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भाग लेने का निर्देश दिया। उक्त सद्भावना मार्च का रूट निर्धारित करने का दायित्व जिला परिवहन पदाधिकारी एवं एसडीओ, सासाराम को दिया गया।स्थापना दिवस के अवसर पर रोहतास जिले के अतीत एवं वर्तमान की उपलब्धियों एवं भविष्य की संभावनाओं को रेखांकित करता हुआ एक कॉफी टेबल बुक का संयोजन करने का निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया। उक्त कॉफी टेबल बुक के संयोजन एवं प्रकाशन का दायित्व उप विकास आयुक्त महोदय रोहतास को दिया गया।
सभी उपस्थित पदाधिकारी से स्थापना दिवस को आकर्षक बनाने हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए हैं और इस संबंध में पुनः एक बैठक आगामी शनिवार को 2:00 बजे से होगी जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय भी उपस्थित रहेंगे।उक्त बैठक में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे एवं उन्होंने भी बहुमूल्य सुझाव दिए।
