रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 अक्टूबर 2021 : सासाराम। ईमानदारी को प्रोत्साहित करने एवं भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए जन भागीदारी का आह्वान करते हुए अनुमंडल परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डीएसपी विनोद कुमार रावत ने मंगलवार को अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण की शपथ ली। इस दौरान डीएसपी व सभी पुलिसकर्मियों ने खड़े होकर शपथ लेते हुए कहा कि मैं सत्य निष्ठा के साथ यह शपथ लेता हूं कि आजीवन भ्रष्टाचार का विरोध करूंगा तथा अपने दैनिक जीवन में भी भ्रष्टाचार से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होऊंगा। भ्रष्टाचारियों के लिए जो भी विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित है उसे करूंगा। यदि भ्रष्टाचार से संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल पाया जाउंगा तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई का भागीदार बनुंगा। विदित हो कि रोहतास पुलिस सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 के तहत मेरा लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान चला रही है। जिससे भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण में अपना शत-प्रतिशत योगदान दे सकें।
