रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 अक्टूबर 2021 : करगहर रोहतास। प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को विभिन्न पदों के नामांकन लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रत्याशियों के नामांकन के लिए कुल 10 काउंटर बनाए गए हैं। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वार्ड सदस्य के लिए बीआरसी भवन में चार काउंटर, प्रखंड कार्यालय परिसर में पंच पद के लिए दो तथा मुखिया, सरपंच एवं बीबीसी के लिए एक-एक काउंटर बनाए गए हैं। नामांकन के प्रथम दिन मुखिया पद के लिए 46, सरपंच पद के लिए 30 एवं बीडीसी पद के लिए 35 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।वही पंच के लिए 67 आवेदन दाखिल किए गए। जबकि सामाचार लिखे जाने तक वार्ड सदस्य के नामांकन जारी था। नामांकन दाखिल करने वालों में रामपुर पंचायत से मुखिया पद हेतु पैक्स अध्यक्ष जूही सिंह, निवर्तमान मुखिया प्रमिला देवी,समरडीहा पंचायत से विभा देवी,रूपैठा पंचायत से निवर्तमान मुखिया गुप्तेश्वर सिंह,बभनी पंचायत से निवर्तमान मुखिया सरोज सिंह, ठोरसन पंचायत की निवर्तमान मुखिया रीना देवी,बाहरी पंचायत से संजीव राय,सेन्दुआर ‘क’ से बीडीसी पद से दुर्गेश कुमार ओझा, करगहर पंचायत सरपंच पद से चांदनी कुमारी सहित कई लोगों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के पश्चात उनके समर्थकों ने फूल माला लादकर उन्हें शुभकामनाएं दी। बाजार में उमड़ी भीड़ को लेकर आवागमन भी काफी प्रभावित रहा।
