ढाई सौ ग्राहकों के बीच 36 करोड़ का ऋण स्वीकृत
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 अक्टूबर 2021 : सासाराम। वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर पंजाब नेशनल बैंक ने अग्रणी जिला प्रबंधक विभाकर झा के नेतृत्व में मंगलवार को शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल में क्रेडिट आउटरीच कैंप का आयोजन किया। कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया तथा सरकार द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के उद्देश्य की स्पष्ट रूप से जानकारी देते हुए कहा कि सभी बैंक अधिकारी कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने में अपना शत प्रतिशत योगदान सुनिश्चित करें। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित 50 से अधिक ग्राहकों के बीच डीडीसी ने ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि क्रेडिट आउटरीच कैंप के माध्यम से जिले के सभी बैंकों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न ऋण योजना जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना, पीएमईजीपी, आत्मनिर्भर भारत योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों के आधार पर आवेदकों के बीच तेजी से ऋण सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे विभिन्न ऋण योजनाओं को पूर्ण रूप से सफल बनाया जा सके।