रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 अक्टूबर 2021 : नोखा। नोखा प्रखंड क्षेत्रों में आगामी तीन नवम्बर को छठवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है। विभिन्न कोषांग का काम अंतिम चरण में है। प्रशासन ने वाहनों की जब्ती शुरू कर दी है। पीसीसीपी व मतदान कर्मियों को बूथ तक जाने आने तथा ईवीएम तथा वैलेट पेपर, मतपेटी व नोखा प्रखंड के कुल 13 पंचायतों में से 184 मतदान केन्द्रों तक ले जाने के लिए करीब 250 तीन पहिया व चार पहिया वाहनों की जरूरत है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रामजी पासवान एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ अमर पासवान ने बताया कि जिला निर्वाची पदाधिकारी के आदेशानुसार चुनाव के लिए करीब 250 वाहनों को जब्त करने का आदेश प्राप्त हुआ है, जिसके लिए निर्धारित वाहन मालिकों को वाहन जमा करने को लेकर विधिवत नोटिस जारी कर दी गई है। बताया कि सभी वाहन प्रखंड क्षेत्र स्थित बाजार समिति प्रांगण में जमा किए जाएंगे। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि सभी वाहन मालिकों को 27 अक्टूबर तक वाहन जमा करना पड़ेगा। वाहन जमा नहीं करनेवाले वाहन मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जब्त वाहन का लॉगबुक खुलना शुरू कर दिया गया है । वाहन चालकों को अग्रिम राशि भी दी जा रही है तथा शेष राशि वाहन डिस्पैच होने के समय दी जाएगी।
