रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 अक्टूबर 2021 : डेहरी ऑन सोन। पुलिस ने गत 22-23 अक्टूबर की रात्रि में सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक दूध पाउडर लोडेड ट्रक को हथियार का भय दिखाकर चालक को बंधक बना लूट लिया गया था। इसमें संलिप्त सभी पांच अपराधियों को एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर दूध पाउडर लदे ट्रक को बरामद कर लिया गया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एक विशेष टीम का गठन किया गया ।उक्त सूचना से पता चला कि लूटे गए ट्रक को राजपुर की तरफ जाते देखा गया है । पता चला कि स्थानीय अपराधियों के अलावा उक्त घटना में डालमियानगर सासाराम नगर थाना क्षेत्र में किराया पर कमरा लेकर रह रहे औरंगाबाद के अपराधी इसमें शामिल है। सूचना के आधार पर विशेष टीम को राजपुर व सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र भेजा गया। टीम ने छापामारी कर अपराध कर्मी दिलशाद अंसारी, धनजी पासवान ,सूरज कुमार सभी सिधौली डालमियानगर, राजकुमार सिंह कंचनपुर सासाराम मुफस्सिल तथा विनोद सिंह बरसेगा फेसर औरंगाबाद को एक लोडेड देशी पिस्तौल तीन जिंदा कारतूस व 7 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि इन लोगों की निशानदेही पर लूटे गए दूध पाउडर लोडेड ट्रक को राजपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है उन्होंने बताया कि अभियुक्त राजकुमार सिंह पूर्व में औरंगाबाद व छत्तीसगढ़ में जेल जा चुका है ।पकड़े गए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। विशेष टीम के पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
