रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 अक्टूबर 2021 : सासाराम। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति के प्रांगण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। जहां राज्य निर्वाचन आयोग एवं कोविड दिशानिर्देशों के अनुरूप मतों की गिनती सीसीटीवी कैमरे की नजर में की गई। इस दौरान जिले के वरीय पदाधिकारी मतगणना कक्ष सहित पूरे मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करते रहे। जिले के सासाराम एवं तिलौथू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 21 पंचायतों के लिए हुए मतदान की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होकर देर शाम तक जारी रही। इस दौरान पंचायतवार विभिन्न पदों की मतगणना कई चरणों में संपन्न हुई तथा बारी-बारी से चरणवार परिणाम जारी होते रहे। खबर लिखे जाने तक तिलौथू प्रखंड के सेवहीं पंचायत से मुखिया पद पर विजय शंकर उपाध्याय, सासाराम प्रखंड अंतर्गत समरडीहा पंचायत से मुखिया पद पर प्रेम चंद्र कुमार सिंह, सासाराम प्रखंड अंतर्गत धौडाढ़ पंचायत से मुखिया पद पर जय शंकर शर्मा, सासाराम प्रखंड अंतर्गत मोकर पंचायत से मुखिया पद पर हरेंद्र कुमार, तिलौथू प्रखंड अंतर्गत भदोखरा पंचायत से मुखिया पद पर धर्मेंद्र दुबे, सरपंच पद पर विकास दुबे एवं हुरका पंचायत से मुखिया पद पर संजू देवी व सरपंच पद पर संगीता देवी, तिलौथू प्रखंड अंतर्गत चंदनपुरा पंचायत से मुखिया पद पर रेणु देवी, तिलौथू पश्चिमी पंचायत से मुखिया पद पर कमला देवी, इंद्रपुरी पंचायत से मुखिया पद पर उमेश कुमार, तिलौथू पूर्वी पंचायत से मुखिया पद पर पुनिता द्विवेदी एवं रामडिहरा पंचायत से मुखिया पद पर विनोद चंद्रवंशी, सासाराम प्रखंड अंतर्गत अकाशी पंचायत से मुखिया पद पर सुनीता देवी, करूप पंचायत से मुखिया पद पर कमलेश राय, धनसाडीह पंचायत से मुखिया पद पर अमित कुमार सिंह, रामपुर पंचायत से मुखिया पद पर कांति देवी, नहौना पंचायत से मुखिया पद पर राहुल कुमार सिंह एवं करसेरुआ पंचायत से मुखिया पद पर विमला देवी आदि ने अपना-अपना परचम लहराया है। हालांकि शेष पंचायतों के परिणाम अभी आने बाकी है तथा मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ विजयी प्रत्याशियों का फूल माला से स्वागत करने के लिए उत्साहित दिखी। वहीं देखना दिलचस्प है कि पंचायत चुनाव के अबतक चारों चरणों के परिणामों में नए-नए चेहरे जीतकर सामने आ रहे हैं तथा ज्यादातर पंचायतों में जनता ने नए लोगों पर हीं अपना दांव खेला है। जिससे कई पुराने दिग्गज धराशाई हुए हैं।
