रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अक्टूबर 2021 : कैमूर : कैमूर जिले के गोड़सरा गांव में दुर्गावती नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गए. बच्चो के डूबने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. देखते देखते ही नदीं किनारे में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने नदी में डूबे तीन में से 2 बच्चों का शव बरामद कर लिया है, जबकि एक की अभी भी तलाश जारी है. घटना से पूरे गांव में मातम फैल गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि रामगढ़ के रहने वाले दो और पुरुषोत्तमपुर के रहने वाले एक बच्चा गोड़सरा गांव के पास दुर्गावती नदी में नहाने पहुंचे थे. तभी इनके पांव फिसल गए, और गहरे पानी में चले गए. तीनों बच्चों को शोर मचाने का भी मौका नहीं मिला. पास में खड़े लोगों ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत नदी में छलांग लगाकर बच्चों को बचाने की कोशिश की. लेकिन सफलता नहीं मिली. थोड़ी देर बाद दो बच्चों का शव नदी से बाहर निकाला गया. दो बच्चों को नदी से निकाल कर रेफरल अस्पताल रामगढ़ ले गए. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक बच्चा अभी तक लापता है, जिसकी खोजबीन जारी है.
एक मृतक पुरुषोत्तमपुर गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरा रामगढ़ बाजार निवासी है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही कानूनी प्रक्रिया के तहत मुआवजे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
