रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 अक्टूबर 2021 : सासाराम। करगहर प्रखंड क्षेत्र के घोरडीहां गांव निवासी भरत सिंह एवं श्री श्री 1008 श्री राम चरित मानस महायज्ञ समिति के अध्यक्ष राजवंत सिंह ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर विष्णु भगवान मंदिर में 24 धंटे का आखण्ड हरिकीर्तन आयोजित किया है। जो मंगलवार को 12 बजे दिन से शुरू हो कर 12 दिन में बुधवार को समाप्त होगा। अखंड हरिकीर्तन के पश्चात मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे आसपास के गांवों से सेकड़ो लोग हरिकीर्तन गाने व भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने पहुचे। मौके पर गोपाल सिंह, वरुन श्रीवास्तव, रामजी सिह, अयोध्या सिह, चन्दन सिह, अर्जुन सिंह, भुनेस्वर सिह, अभिलाष सिह, उमेश श्रीवास्तव, महेश सिह, राजवंश सिह, संजय राय, दिलीप आदि उपस्थित रहे।
