रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 अक्टूबर 2021 : सासाराम : भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की जिला इकाई ने अपने स्थानीय जिला कार्यालय पवित्र बंधन पैलेस, रौजा रोड न 1,में बैठक कर रोहतास जिला प्रशासन के द्वारा नागरिकों के सुविधाओं को लेकर स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक स्थित खोले जा रहे पुलिस पब्लिक सहायता केंद्र पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई भी दी है।इस अवसर पर मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ई नवीन सिंहा ने कहा की जिला प्रशासन के द्वारा उठाया गया यह एक दूरदर्शी कदम है,इससे जनता को सहूलियत मिलेगी।इस बैठक का संचालन कर रहे मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता डॉ राकेश बघेल ने कहा की इससे नागरिकों को भी प्रशासन के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास होगा,उन्हें अगर किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत होगी तो वह जिला प्रशासन तक अपनी बात को पहुंचा सकते है।इस बैठक में मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला महिला संरक्षण के प्रमुख प्रज्ञा सिन्हा ने जनहित कार्यों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात की। अन्य प्रमुख लोगो में जिला लीगल सेल के दीपक कुमार,सुजीत कुमार,मनोज कुमार सिंह, डॉ उमेश कुमार, मनोज गुप्ता,हिमांशु,राम प्रताप सिंह, अधिवक्ता एवं पत्रकार संजय तिवारी,जितेंद्र पाठक ,शाश्वत ,मुन्ना कुमार,जगमोहन,विभा सिंह ,आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
