रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 अक्टूबर 2021 : नोखा। प्रखण्ड मुख्यालय पर पंचायत चुनाव के मद्देनजर शनिवार को नामांकन के पांचवे दिन मुखिया पद के लिए 32 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जिसमें 20 महिला व 12 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं। पांचवे दिन मुखिया पद के लिए सबसे अधिक 32 उम्मीदवारों ने नामांकन किया जिसमें 12 पुरुष व बिस महिला उम्मीदवार शामिल हैं। श्रीखिंडा पंचायत से मुखिया पद के लिए कलावती देवी, ने नामांकन दाखिल किया। जबकि छतौना, धरमपुरा एवं सिसरिता पंचायत से शनिवार को एक भी नामांकन नहीं हुआ। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रामजी पासवान ने बताया कि नामांकन के पांचवे दिन मुखिया पद के लिए 32 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पंचायत समिति सदस्य के लिए 32 आवेदन आये जिसमें 18 महिला व 14 पुरुष वहीं सरपंच पद के लिए कुल 22 आवेदनों में 12 महिला व 10 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। पंच पद के लिए 89 आवेदनों में 49 महिला व 40 पुरुष हैं जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए 200 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। जिसमें 108 महिला व 92 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। पांचवे दिन भी सबसे अधिक भीड़ वार्ड सदस्य एवं पंच के लिए उम्मीदवारों की रही। र्ड सदस्यों के लिए चार काउंटर बनाये गए हैं। जहां शाम तक नामांकन के लिए अभ्यर्थी डटे रहे।
