रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 अक्टूबर 2021 : नोखा । थाना क्षेत्र क रोपहथा मोड़ पर हथियारबंद अपराधियों ने एक बाइक सवार से हथियार बन्द लुटेरों ने लूट की घटना का अंजाम देकर भाग निकले। घटना शनिवार की दोपहर की बताई जा रही है। जिसमें करगहर के पिपरा गांव निवासी कमलेश कुमार ने बताया कि बरॉव गांव से मै दिनारा की तरफ जा रहा था कि एक अपाची पर सवार दो युवक आए और हथियार तान दिया। मेरे गले में सोने की चैन को लूट कर ले गए। दिन दहाड़े घटना में कई लोग दूर से ही देख रहे थे। किसी को समझ में आता तब तक लुटेरों ने गले की चैन को लूट की घटना का अंजाम देकर भाग निकले । मैं बुलेट गाड़ी से जा रहा था रोपहथा गांव मोड़ पर एक अपाची पर सवार दो लोग जबरन गाड़ी रुकवा कर हथियार के बल तान दिया । मैं घबरा गया और कुछ समझ आता तब तक गले का चैन लूट कर मारने की धमकी दी। अपराधियों ने लूट की घटना का अंजाम देकर बरॉव की तरफ भाग निकले ।घटना के बाद वहां उपस्थित लोगों को जानकारी मिली तो इसकी सूचना लोगों ने थाने को दिया ।जिसके बाद पुलिस मौके पहुंचकर के मामले की जांच की। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल जाकर की जांच की। लेकिन अभी तक से इसमें किसी ने थाने में आवेदन नहीं दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
