रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अक्टूबर 2021 : सासाराम। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो से मंगलवार की सुबह जीआरपी पुलिस के जवानों ने दो लावारिस बैगों से कुल 38 लीटर 730 एम एल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। जिसमें आरएस एवं 8 पीएम शराब की बोतलें शामिल है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह प्लेटफ़ार्म पर गश्त कर रहे जवानों की नजर अचानक लावारिस पड़े दो बैगों पर पड़ी। जिसके पश्चात दोनों बैग की तलाशी ली गई। जिसमें से 38 लीटर 730 एम एल अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है। इस दौरान पुलिस ने शराब तस्करों की पहचान हेतु प्लेटफार्म पर बैठे कई यात्रियों से भी पूछताछ की। लेकिन शराब तस्कर के बारे में जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी।
