रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 30 सितम्बर 2021 : नासरीगंज : श्री आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक रोहतास के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव को देखते हुए जिले में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने एवं पाबंदी हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे दिनांक-29.09.2021 को पुलिस अधीक्षक,रोहतास को गुप्त सूचना मिली की नासरीगंज थाना अंतर्गत वाहन से अवैध देशी शराब का परिवहन किया जा रहा है । इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कारवाई हेतु थानाध्यक्ष, नासरीगंज थाना को थाना क्षेत्र में वाहन जांच लगाकर जांच करने का निर्देश दिया गया । वाहन जांच के दौरान मेन रोड़ के पास एक स्कार्पियो से 1. पंच रतन कुमार,पे० – श्री मदन चंद्र सिंह, सा० – जगदीशपुर 2. बब्लू कुमार, पे० – महेन्द चौधरी, सुंदरबन, दोनो थाना-दिनारा, जिला-रोहतास को कुल-70 लीटर स्प्रिट के साथ गिरफ्तार किया गया है, साथ ही स्कार्पियो को भी जप्त किया गया है। इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है । रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने हेतु लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है।
