रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 29 सितम्बर 2021 : दिनारा /रोहतास : पुत्र के दीर्घायु जीवन हेतु बुधवार को पूरे प्रखंड क्षेत्र में माताओं ने जीवित्पुत्रिका (जिउतिया) व्रत किया। यह व्रत प्रति वर्ष आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि तिथि को मनाया जाता है। निर्जला उपवास के साथ व्रत करते हुए माताओ ने शाम के समय पवित्र जल में स्नान कर अपने संतान की दीर्घ जीवन ,सुख समृद्धि एवं उन्नति की कामना के साथ भगवान जीमूतवाहन की पूजा अर्चना की। सप्तमी तिथि(मंगलवार) की मध्य रात्रि से 36 घण्टे के निर्जला उपवास के साथ गुरुवार को सुबह इस व्रत का पारण किया जाएगा।
