रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 29 सितम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। बुधवार को स्थानीय शहर के धारूपुर पोखरा के प्रखंड कार्यालय के परिसर में लगभग 1205 प्रत्याशियों ने कटवाया एनआर रसीद । इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि स्थानीय प्रखंड के 12 पंचायतों में 5 पदों के लिए लगभग 1205 प्रत्याशियों ने एनआर रसीद कटवाया । उन्होंने बताया कि मुखिया पद के लिए 128 , सरपंच पद के लिए 76 , बीडीसी पद के लिए 96 , पंच के लिए 206 एवं वार्ड सदस्य के लिए 699 यानी कुल मिलाकर लगभग 1205 प्रत्याशियों के द्वारा एनआर रसीद कटवाया गया ।
