- नामांकन की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी , मुख्य द्वार पर एक पदाधिकारी साथ एक दंडाधिकारी रहेंगे तैनात
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 29 सितम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। स्थानीय शहर के धारूपुर पोखरा के प्रखंड कार्यालय के परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पांचवें चरण के नामांकन की सारी प्रशासनिक प्रक्रिया पूर्ण रूप से तैयार कर ली गई है । इसकी जानकारी देते हुए बिक्रमगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि नामांकन की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है । उन्होंने बताया कि नामांकन की तिथि 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलेगी । जिसमें नामांकन का समय सुबह के 11:00 से 4:00 तक निर्धारित किया गया है । निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पांचवे चरण के मतदान को लेकर नामांकन के लिए कुल 16 टेबल बनाए गए हैं । जिसमें 5 पदों के लिए चुनाव होना है । उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रखंड के 12 पंचायतों के लिए 5 पदों के लिए नामांकन आज से निर्धारित समय से शुरू कर दी जाएगी । उन्होंने बताया कि प्रत्येक टेबल पर 4 कर्मी तैनात रहेंगे । साथ ही साथ मुख्य गेट पर एक पदाधिकारी के साथ एक दंडाधिकारी एवं उसके अलावा पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे । उन्होंने बताया कि नामांकन की सारी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी । निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 07 अक्टूबर से 09 अक्टूबर के बीच नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी ।
