रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 सितम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। स्थानीय शहर के उच्च माध्यमिक विद्यालय तेंदूनी के प्रांगण में अनुमंडल स्तरीय 29 वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रदर्शनी में अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों ने अपने अपने कला कौशल को प्रोजेक्ट वर्क के माध्यम से जिला एवं स्थानीय शहरों से आए हुए व्याख्याताओं के बीच प्रस्तुत की । जिसमें सभी व्याख्याताओं के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिए सभी प्रतिभागियों के प्रोजेक्ट वर्क को देखा गया और सराहा गया । उसके उपरांत जिला से आए हुए जज के रूप में शेरशाह प्लस 2 विद्यालय सासाराम के व्याख्याता डॉ रविंद्र सिंह एवं डॉ राम कृपाल सिंह के द्वारा छह प्रतिभागियों को अनुमंडल स्तर पर चयन किया गया । अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छात्र एवं छात्रा के रूप में प्रथम स्थान पर अभियुदय इंटरनेशनल स्कूल दिनारा की छात्रा विद्या सिंह , दूसरे स्थान पर उच्च विद्यालय गोशलडीह के छात्र नारायण देव , तृतीय स्थान पर उच्च माध्यमिक विद्यालय तेंदूनी की छात्रा गीतांजलि कुमारी , चौथे स्थान पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिक्रमगंज की छात्रा इमाम साहिन खातून , पांचवें स्थान पर उच्च विद्यालय तेंदूनी की छात्रा दुर्गावती कुमारी एवं छठे स्थान पर रामाधार सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनगाई की छात्रा प्रतिमा कुमारी को अनुमंडल स्तर पर चयन किया गया । साथ ही साथ व्याख्याताओं के द्वारा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया । मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय शहर के डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा , रामरतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोटपा के प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार ओझा , स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी , शिक्षक व शिक्षिका एवं अन्य विद्यालयों से आये हुए छात्र व छात्रा लोग उपस्थित थे ।
