रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 सितम्बर 2021 : बिक्रमगंज( रोहतास ) । काराकाट प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के तहत मंगलवार को पांच पदों का चुनाव चिन्ह सभी प्रत्याशियों को आवंटित कर दिया गया । आवंटन के बाद मुखिया, बीडीसी, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच सदस्य के पदों के लिए लड़ रहे प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में चुनाव चिन्ह के साथ जन सम्पर्क अभियान में जुट गए है । निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि 2119 प्रत्याशियों ने पांच पदों से नामंकन किया था । लेकिन सोमवार को पांच पदों के प्रत्याशियों द्वारा किए गए नामंकन में से 28 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया । मुखिया, बीडीसी, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच सदस्य पदों से लड़ रहे अब कुल प्रत्याशियों की संख्या 2091 है । सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके है । चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशी अपने -अपने आने वाले क्षेत्र में जन सम्पर्क अभियान में जुट गए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network