रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 सितम्बर 2021 : कैमूर : कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के 13 पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए कुल 1,182 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे है। दुर्गावती प्रखंड के कुल 1,01,933 मतदाता पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.मतदाताओं में 52,984 पुरुष, 48,948 महिला शामिल हैं ये मतदाता कुल 1,182 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला बुधवार को करेंगे। वोटों की गिनती और चुनाव परिणाम की घोषणा एक एवं दो अक्टूबर को होगी।

प्रखंड में जिला परिषद सदस्य पद के लिए दुर्गावती भाग एक से नौ तथा भाग दो से 27 प्रत्याशी मैदान में है। मुखिया पद के लिए कुल 113 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कुल 127 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं । सरपंच पद के लिए 91 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं । वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 665 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। ग्राम कचहरी पंच के लिए 186 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे डटे हैं। सभी प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला आज दुर्गावती प्रखंड के सभी मतदाता करेंगे। बताते चले की कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड मे दूसरे चरण के लिए शनिवार को बिभिन्न पदो के लिए कुल 1182 प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमा रहे है । अब यह देखना है की जनता किसको अपना बहुमूल्य वोट देकर अपना नेता चुनती है।
