रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 सितम्बर 2021 : सासाराम रोहतास : नोहटा प्रखंड मुख्यालय पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पीठासीन अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट जनरल दंडाधिकारी के साथ एक बैठक की गई बैठक में शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराया जाएगा। डीएम ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं । किसी भी हाल में बोगस मतदान नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर हैं । पुलिस अधिकारी व कर्मी को खाने की व्यवस्था की गई है । उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिली तो तत्काल पहुंचना होगा । पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि पेट्रोलिंग के अलावे मोटरसाइकिल से भी पुलिस पदाधिकारी गश्त करेंगे । मतदाता बिना भय के निर्भीक होकर मतदान करेंगे । असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी । बैठक में डेहरी एसडीओ समीर सौरभ, एएसपी के अलावा काफी संख्या में पुलिस अधिकारी व पीठासीन अधिकारी चुनाव कर्मी में बैठक में मौजूद थे ।
