रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 सितम्बर 2021 : पटना। बिहार विधान परिषद के उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार रोजीना नाजिश निर्वाचित घोषित हुई। घोषित तनवीर अख्तर के निधन से रिक्त सीट के लिए उपचुनाव हुआ। निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त पटना प्रमंडल श्री संजय कुमार अग्रवाल के समक्ष रोजीना नाजिश एकमात्र उम्मीदवार रहीं । बिहार विधान सभा के सभाकक्ष में निर्वाचित उम्मीदवार को प्रेक्षक सह सचिव खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग बिहार की उपस्थिति मे निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री ,शिक्षा विभाग श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री भवन निर्माण विभाग श्री अशोक चौधरी ,माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री श्री मुकेश सहनी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
