रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 सितम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। स्थानीय काराकाट प्रखंड के गोड़ारी में भाजपा द्वारा 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत् कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सभा को संबोधित किया गया । सभा में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉo मनीष रंजन ने सेवा और समर्पण अभियान के बारे में बताते हुए पंडित दिनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र के बारे में बताया और सभा को संबोधित किया । कार्यक्रम में मुख्य रुप से गोड़ारी प्रखण्ड अध्यक्ष अजीत सिंह, काराकाट प्रखंड अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, महामंत्री रविशंकर सिंह, मुन्ना पांडेय, अध्यक्ष सुनिल कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुनिल सिंह, भीम पांडेय, सुधाकर पटेल, रोहित कुमार तिवारी, मंटू कुमार चौधरी, अजय मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
