रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 सितम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। डेहरी-, बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर काराकाट थाना क्षेत्र के गोड़ारी के समीप बहुआरा काली मंदिर के पास शनिवार को कार ने बाइक में टक्कर मार दी । घटना में बाइक चालक सहित एक अन्य महिला बुरी तरह जख्मी हो गए । जानकारी के अनुसार ठकुराई परसियां निवासी रोहित राज बाइक से अपने घर जा रहे थे । घटनास्थल के समीप सामने से तेज गति से आ रहे कार ने टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक एवं बाइक पर सवार अशोक कुमार गुप्ता की पत्नी सुनीता देवी बुरी तरह जख्मी हो गई । आसपास के लोगों की मदद से जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़ारी में भर्ती कराया गया । जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया । जख्मी के अनुसार टक्कर मारने वाली कार का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 24 यू 4718 है जो घटना को अंजाम दे भाग निकलने में सफल रहा ।
