रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 सितम्बर 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । इंद्रपुरी क्षेत्र के कमरान गंज मोड़ के पास मांशू पैलेस में शनिवार को पं दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डेहरी मंडल भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे ने की। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इं सत्यनारायण सिंह व जिला महामंत्री शशि भूषण प्रसाद उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर सामूहिक रूप से श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। तत्पश्चात वंदे मातरम राष्ट्रगान गाते हुए भारत माता की जय का नारा लगाया गया कार्यक्रम को प्रारंभ करने से पूर्व आए हुए अतिथियों को ग्रामीण मंडल की ओर से माला व अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इं सत्यनारायण सिंह ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। मौके पर जिला उपाध्यक्ष परमहंस सिंह, मंडल महामंत्री सोनू सिंह, रंजीत तिवारी, मंत्री अनिल सिंह, बूथ अध्यक्ष अक्षय पांडे, ब्रजेश पांडेय, संजीत कुमार गुप्ता, कुंदन सिंह, चंदन सिंह, शशि कुमार, शिवम कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
