रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 सितम्बर 2021 : सासाराम : उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के अवैध बिक्री पर नकेल कसने को लेकर गुरुवार को शहर के कई इलाकों में छापा मारा.इस दौरान 385 लीटर देशी शराब बरामद हुआ.साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.उत्पाद निरीक्षक प्रभात विद्यार्थी ने बताया कि शहर के कादिरगंज, दलेलगांज,सागर , बभनपुरवा, चलनिया इलाके में छापेमारी की गई.छापेमारी के दौरान कादिरगंज से दीपक कुमार व चलानिया गांव से सूरज सोनकर को गिरफ्तार किया गया है.छापेमारी दल में मनोज कुमार, ओमी कुमारी, एस आई दिनेश कुमार, नईमुद्दीन, नवीन, सुनील , मनोज , अमित कुमार आदि सहित सशस्त्र बल उपस्थित थे.
