रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 सितम्बर 2021 : पटना । लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान आज अपने पिता लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पदम भूषण राम विलास पासवान के बरसी कार्यक्रम में आज अपने पैतृक गांव खगड़िया जिले के शहरबनी पहुंचे और वहां बरसी कार्यक्रम एवं भोज में शामिल हुए ।वहां उन्होंने अपनी मां से मिले तथा आशीर्वाद लिये तथा उन्होंने कहा कि पिताजी की निधन के बाद मुझे गांव समाज का आशीर्वाद लेने आया हूं और हमेशा मिलता रहेंगा, श्री चिराग ने अपने हाथों से पूरे गांव के लोगों को खाना परोस कर खिलाया तथा उन्होंने कहा कि मैं पिताजी के अधुरे सपनें को पूरा करूंगा आगे श्री चिराग ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा कि लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पदम भूषण राम विलास पासवान के जयंती के मौके पर राजकीय अवकाश घोषित किया जाये ताकि आने वाले पीढ़़ी जान सकें कि पदम भूषण राम विलास पासवान जी ने शोसित, वंचित, दलित एवं अन्य वर्गों के लिए क्या-क्या किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि राम विलास पासवान की आदमकद प्रतिमा को हर जिले में लगाना चाहते है। इसके लिए राज्य सरकार अनुशंसा करें।उक्त आशय की जानकारी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने दी।
