रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 सितम्बर 2021 : डेहरी ऑन सोन । बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2- डेहरी में बिहार पुलिस एसोसियेशन (पदाधिकारी ) का चुनाव सासाराम से आए हुए बिहार पुलिस एसोसिएशन महिला सशस्त्र वाहिनी के मुख्य चुनाव प्रवेक्षक अजीत कुमार चुनाव पदाधिकारी भोला यादव की देखरेख मे शांतिपूर्वक हुआ। जिसमे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नि० स० कमल नारायण सिंह, उपाध्यक्ष अ नि० स० ओम प्रकाश यादव, मंत्री पद अ० नि० स० उमेश सिंह, कोषाध्यक्ष पद अ० नि०स० अनिल कुमार आर ओ, संयुक्त सचिव पद स अ नि० स० शम्भू शरण श्रीवास्तव को चुनाव पदाधिकारी ने निर्विरोध घोषित किया और सभी जीते हुए लोगों को सर्टीफिकेट दिया गया। चुनाव पदाधिकारी भोला यादव ने बताया कि पॉच पदो के लिए नामांकन प्राप्त किया गया सभी पदों के लिए मात्र एक एक प्रत्याशियों का नामांकन प्रस्तावक प्राप्त हुआ था। जिसमें एक से पांच पद के विरुद्ध में कोई भी पदाधिकारी का नामांकन प्राप्त नहीं हुआ जिसके फलस्वरूप सभी पांच पदाधिकारियों को निर्विरोध घोषित किया गया। जिसकी सूचना समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस – दो को सुचनार्थ समर्पित की गई। मौके पर एसआई परशुराम सिंह, एसआई बलवीर प्रसाद, हवलदार बैजनाथ तिवारी, सूबेदार बाबुल हंसदा, अल्ताफ हुसैन, ज्ञान प्रकाश सहित
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस- 2 के सभी अधिकारी उपस्थित थे।
