रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 सितम्बर 2021 : दिनारा/रोहतास : स्थानीय थाना अंतर्गत भानस ओपी क्षेत्र के कनियारी गांव में शराब पीकर गाली गलौज करने वालों का विरोध करने पर कुछ मनचलों ने मंगलवार की रात्रि एक युवक की निर्ममता से हत्या कर दी। मृतक कनियारी गांव निवासी स्व० श्रीनिवास पासवान का पुत्र गोविंद पासवान ( उम्र लगभग 35 वर्ष) बताया जाता है।
घटना के संबंध मे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में प्रतिदिन शराब पीकर लोगों को गाली गलौज करने का विरोध करने से नाराज कुछ मनचले युवकों द्वारा गोविंद पासवान की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई। परिजनों के अनुसार मंगलवार की शाम लगभग छः बजे कुछ लोगों द्वारा गोबिंद को फोन करके बुलाया गया। देर रात तक जब गोविंद घर नहीं लौटा तो परिवार जनों की चिंता बढ़ी और आसपास के लोगों के साथ तलाश करने लगे लेकिन गोविंद के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह में ग्रामीणों ने गोविंद की तलाश जारी रखी। इसी क्रम में दोपहर लगभग 11:30 बजे धान के खेत में गोविंद का लाश मिली। लाश मिलते ही परिजनों ने भानस पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया तथा दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
भानस ओपीध्यक्ष उपेंद्र नारायण यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया गोविंद की हत्या गर्दन दबा कर की गई है तथा उसकी एक आंख भी फोड़ दी गई है। पुलिस मृतक की पत्नी लुसी देवी का बयान दर्ज कर लिया है तथा गांव के ही अमित पासवान एवं अजीत पासवान पिता स्व0 मुरारी पासवान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक संदिग्ध झींगा पासवान उर्फ मनबोध पिता श्याम बिहारी पासवान पुलिस के गिरफ्त से भागने में सफल रहा। पुलिस प्राथमिकी के बारे में अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। लेकिन परिजन शव बरामद होने के बाद से ही गांव के ही अमित पासवान, अजीत पासवान, झींगा पासवान तथा करहगर थाना क्षेत्र के परान डिहरा का रहने वाला अमित पासवान का बहनोई द्वारा हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।
