रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 सितम्बर 2021 : सासाराम। रोहतास जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने मंगलवार को अनुकंपा के आधार पर जिले के अनुशंसित मृतकों के निकटतम आश्रितों के बीच नियुक्ति हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किया। जो स्वास्थ्य, राजस्व, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों में योगदान कर सेवा कार्य करेंगे। उल्लेखनीय है कि जिले के विभिन्न विभाग अंतर्गत कुल दस शासकीय सेवकों की मृत्यु के उपरांत उनके निकटतम आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु अनुकंपा समिति से प्रस्ताव भेजा गया था। जिसकी स्वीकृति के पश्चात डीएम ने आज नियुक्ति पत्र वितरित कर दिया। इस दौरान कोरोना काल मे कोविड-19 संक्रमण से मृत कोरोना वारियर डॉक्टर पंकज कुमार की पत्नी सुषमा कुमारी को समूह” ग” में नियुक्ति की गई। साथ ही उनके निकटतम आश्रित पत्नी सुषमा कुमारी को कोरोना वारियर को प्रदान की जाने वाली 50 लाख रुपये की राशि भी स्वीकृत की गई। वहीं अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पाने वाले अन्य व्यक्तियों में क्रमशः अजित राज भूषण, अंकित आनंद, अमन कुमार, अभिनव कुमार, अभिषेक कुमार, श्रवण कुमार, करण कुमार, राहुल एवं आदर्श मिश्र शामिल रहे।
