रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 सितम्बर 2021 : नोखा। थाना क्षेत्र के जखनी पुल से पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी से 800 लीटर कच्चा शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । दोनों गिरफ्तार व्यक्ति दिनारा थाना क्षेत्र के बसुहारी गांव के बताया जा रहा है। जिनमें कमलेश्वर सिह, बुधन कुमार सिह दोनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर के पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जखनी पुल पर पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया था। जिनमें एक बेलेरो गाड़ी बनारस से आ रही थी। जिसकी तलाशी लेने के बाद उसमें से शराब बनाने के लिए लाया गया कच्चा स्प्रिट 800 लीटर बरामद किया गया । गाड़ी छोड़ कर दोनों युवक भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके दोनों को पकड़ा। जिनमें की बसुहारी गांव निवासी कामेश्वर सिंह, बुधन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
