चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने मामले में सुनवाई कर दिया निर्देश
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 सितम्बर 2021 : पटना। पटना हाईकोर्ट ने आज नगर निकाय कर्मियों को हड़ताल समाप्त कर तत्काल काम पर लौटने का निर्देश दिया है। कोर्ट के आदेश पर सफाईकर्मियों को दूसरी बार हड़ताल से लौटने की परिस्थिति बनी है। चीफ जस्टिस संजय करोल ने महाधिवक्ता की पहल पर इस मामले में सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को भी आठ हफ्ते के भीतर निगमकर्मियों की मांगों पर निर्णय लेने का भी निर्देश दिया है।पिछले 8 दिनों से नगर निकाय कर्मियों की हड़ताल की वजह से राज्यभर में साफ-सफाई का काम ठप रहा है। सरकार की तरफ से भी नगर विकास एवं आवास विभाग ने कोर्ट को बताया है कि सरकार नगर निकाय कर्मियों की मांग पर विचार कर रही है। हड़ताली सफाईकर्मियों के अधिवक्ता ने भी कोर्ट में नगर निकाय कर्मियों का पक्ष रखते हुये कहा कि अगर सरकार मांगों पर विचार करने के लिए तैयार है तो सफाईकर्मी भी काम पर वापस लौट आएंगे।
