रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 सितम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। नासरीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में जल जीवन हरियाली के तहत दो तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा और एक पार्क बनेगा । वहीं पूरे शहर में वृक्षारोपण का कार्य भी जारी है । ईओ जुल्फिकार अली प्यामी ने बताया कि वार्ड ग्यारह और चौदह में स्थित तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव पारित होने के साथ ही सीओ को अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए पत्र भेज दिया गया है । इसके अलावा एक चिल्ड्रेन पार्क बनाने की भी योजना है । जहां बच्चे अपना खाली समय बिता कर स्वास्थ्य लाभ ले सकें । ईओ ने बताया कि पार्क के लिए एक एकड़ जमीन आवंटित करने के लिए भी सीओ को निवेदन पत्र भेजा जा चुका है । वहीं पूरे शहर में एक हजार वृक्ष लगाने के लक्ष्य के तहत अब तक आठ सौ पौधे लगाए जा चुके हैं । और पौधों की रक्षा के लिए विधिवत झाबों का भी निर्माण कराया गया है । इसके अलावा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए अन्य योजनाओं पर भी कार्य हो रहे हैं । वहीं आधिकारिक तौर पर यह भी जानकारी दी गई कि प्रत्येक वार्डों में पांच वर्ष पुरानी नाली गली की मरम्मत व नये निर्माण के लिए भी सोमवार को निविदा जारी कर दी गयी । ईओ ने कहा कि नगर प्रशासन सरकार के निर्देशानुसार आम लोगों की सुविधाओं के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है । और यदि सार्वजनिक स्थलों पर कोई समस्या हो तो लोग कार्यालय को सूचना दे सकते हैं ।
