रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 सितम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। स्थानीय काराकाट विधानसभा के धारूपुर गांव में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का जोरदार स्वागत किया गया । भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री सह प्रभारी काराकाट डॉo मनीष रंजन ने बताया कि स्थानीय शहर के रेलवे स्टेशन के समीप अजीत ऑडिटोरियम में युवा जन संवाद के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रुप में पधारे बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का स्वागत फूल फूल मालाओं से धारूपुर में बड़े जोरदार तरीके से किया गया । धारूपुर गांव के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं लोगों के साथ स्वागत कार्यक्रम का संचालन डॉ० रंजन ने किया । शाहनवाज हुसैन एवं भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारों से पूरा धारूपुर गांव गुंजायमान हो गया ।
