रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 सितम्बर 2021 : सासाराम : लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम एवं बी एम जेड प्रोजेक्ट वाश माई आईज के अंतर्गत जीएलआरए इंडिया के द्वारा सोनहंन पंचायत में गांवो के जरुरतमंद फाइलेरिया, कुष्ठरोगी,मोतियाबिंद एवं दिव्यांग व्यक्तियों को कोविड राहत राशन किट का वितरण 180 लोगो को किया गया।

इस कार्यक्रम में रोहतास ज़िला के प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं लायंस क्लब इंटर्नैशनल के पूर्व जिलापाल लायन डॉ . एस . पी . वर्मा मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर वर्मा के हाथो से राशन किट के वितरण का शुभारंभ किया। इस मौक़े पर डॉक्टर वर्मा ने उपस्थित लाभार्थीयों को सम्बोधित करते हुए कहा की लायंस क्लब एक अंतरष्ट्रिय संस्था है जिसकी शाखाएँ विश्व के प्रत्येक देश में हर कोने कोने में है। रोहतास एवं कैमुर ज़िला में लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम वर्ष 1965 से कार्यरत है। जिसके बैनर तले अनेको स्थायी प्रोजेक्ट चलाए जा रहे है। इस पहल के तहत समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचने की पहल क़ाबिले तारीफ़ है।

लायंस क्लब के अध्यक्ष रोहित वर्मा व सिकरेट्री एवम लायंस क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे रोहित वर्मा ने जीएलआरए इंडिया के इस कदम की सराहना की और आगे लायंस क्लब ऑफ सासाराम और जीएलआरए इंडिया दोनो मिलकर जरूरतमंदो के लिए समय समय पर ऐसे ही कार्य करने की बात कही ।राशन किट पाकर सभी के चेहरे पर खुशियों की लहर दौड़ आई और सभी ने जीएलआरए इंडिया और लायंस क्लब आफ सासाराम का धन्यवाद व्यक्त किया । जीएलआरए इंडिया के जिला समन्वयक विकास वर्मा ने बताया कि जरूरतमंद फाइलेरिया, कुष्ठरोगी, मोतियाबिंद व विकलांगो को कोविड राहत राशन किट का वितरण आगे भी जारी रहेगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जीएलआरए इंडिया के जिला समन्वयक विकास वर्मा व उनकी टीम के सहयोगी अनिल कुमार पांडेय , बिरेन , रागिनी तिवारी व स्नेहा जायसवाल समेत लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के अध्यक्ष रोहित वर्मा , सचिव अभिषेक कुमार राय , कोषाध्यक्ष पवन कुमार प्रिय, रोहित कुमार एवं निखिल आदित्य ने अहम योगदान दिया।

https://youtu.be/SqMdmzjTA8k

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network