रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 सितम्बर 2021 : करगहर(रोहतास)। यूरिया खाद की किल्लत झेल रहे क्षेत्र के किसान को खाद के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक सप्ताह बाद आई यूरिया खाद को लेने के लिए विभिन्न दुकानों पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके कारण खाद विक्रेताओं को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रखंड मुख्यालय स्थित इफको बाजार में यूरिया खाद लेने वाले किसानों की भीड़ देखते ही बनती थी। कड़ाके की धूप के बीच खड़े किसान यूरिया खाद की किल्लत को लेकर सरकार को कोसते रहे। इफको बाजार के मैनेजर अभिषेक कुमार ने बताया कि खाद लेने के लिए आपस में किसान लड़ते झगड़ते रहें। बताया जा रहा है कि विभिन्न पंचायतों के पैक्सो एवं इफको बाजार में यूरिया खाद उपलब्ध कराई गई है। कई पक्षों में खाद लेने के लिए हंगामा हो गया। जिससे दुकान बंद कर भागना पड़ा। पैक्स अध्यक्षों ने प्रशासन से अपील की है कि खाद बांटने के वक्त उनका सहयोग करें। पुलिस प्रशासन के सहयोग के बिना किसानों को खाद उपलब्ध कराना कठिन हो गया है। इधर किसानों ने कुछ पैक्स अध्यक्षों पर खाद देने में मनमानी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। किसानों ने जिला अधिकारी से प्रशासन की उपस्थिति में खाद उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
