रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 सितम्बर 2021 : दिनारा /रोहतास : यूरिया की किल्लत से जूझते किसानों ने शनिवार को प्रातः काल से ही कुण्ड चौक पर नेशनल हाईवे 30 स्थित को जाम कर दिया है। जाम करने वाले विभिन्न गांव से आए किसानों ने बताया कि वे लोग सुबह में बिस्कोमान भवन एवं पटेल खाद भंडार पर यूरिया लेने के लिए लाइन लगाने पहुंचे तो लाईन नहीं लग रहा था तथा लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी। यूरिया नहीं मिलने की स्थिति देख आक्रोशित किसानों ने नेशनल हाईवे को जामकर दिया तथा कृषि विभाग से संबंधित बड़े पदाधिकारी को मौके पर आकर यूरिया की स्थिति स्पष्ट करने की मांग करने लगे ।

मौके पर उपस्थित किसानों ने बताया कि अगर कृषि विभाग द्वारा तत्काल यूरिया उपलब्ध नहीं कराई गई तो किसान बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। सूचना मिलते ही दिनारा पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन किसान कृषि विभाग के अधिकारियों के आने की मांग कर रहे हैं। जाम के कारण चौक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। रोड जाम की जानकारी मिलने के पश्चात प्रखंड कृषि विभाग से कृषि समन्वयक मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर किसानों को आश्वासन दिया कि 15 सितंबर तक प्रखंड के विभिन्न उर्वरक दुकानों पर प्रचुर मात्रा में यूरिया की उपलब्धता हो जाएगी। फिलहाल बिस्कोमान में उपलब्ध 11 सौ बैग तथा पटेल खाद भंडार पर चार सौ बैग के वितरण की व्यवस्था की गई है और वितरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिसके बाद लगभग दस बजे तक किसान जाम हटाने पर राजी हुए। किसानों ने बताया कि अगर 15 सितंबर तक यूरिया की समुचित व्यवस्था नहीं हुई तो किसान पुनः रोड पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।

मौके पर गोपाल राम, संतोष यादव, राजेश राम, रामबचन केसरी, संजीत यादव, कामेश्वर सिंह, कमता सिंह, हरेंद्र सिंह, शिवजी साह, जगाराम, सुरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, बिंदेश्वरी राय, ओमप्रकाश सिंह, श्रीधर दुबे, मुन्ना सिंह, अवधेश सिंह, बृजेश राय, दिनेश्वर सिंह, वीरेंद्र सिंह, मिथिलेश कुमार, शशि भूषण सिंह, बसावन राम, उपेंद्र सिंह, परशुराम चौधरी, सत्येंद्र पासवान, कटे जान अंसारी, बिंदा देवी, मनतोसरा देवी, शिव कुमारी देवी, सहोदरी देवी, शीला देवी, सहित भारी संख्या में विभिन्न गांव से आए किसान शामिल थे।

https://youtu.be/SqMdmzjTA8k

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network