रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 सितम्बर 2021 : नौहट्टा। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को पंचायत चुनाव के पांचवे दिन जोश खरोश के साथ लोगो ने नामांकन किया। आरओ अनुराग आदित्य ने बताया कि मुखिया सरपंच बीडीसी वार्ड सदस्य पंच के लिए नामकांन पत्र भरने का कार्य जारी है प्रत्याशी अपने समर्थकों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच रहे हैं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नामांकन जारी है यदुनाथपुर से ज्ञानती देवी बर्तमान प्रमुख तिउरा से सरपंच पद के लिए अंकिता देवी तिलोखर से नीलम देवी दारानगर से अरुण पांडेय नौहट्टा से बीडीसी प्रत्याशी उत्तम यादव साहपुर से सुनील राम सहित कई लोगो नामांकन किया। इधर भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है शांति पूर्वक नामांकन जारी है इस मौके पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम सिंह उज्ज्वल दुबे भी मौजूद रहे।
