गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री के पद से राज्यपाल आचार्य देवव्रत को इस्तीफा सौंप कहा संगठन के लिए करेंगे काम
पांच वर्ष सीएम रहे रूपाणी,
अभी के लिए नये सीएम के रूप मेंनितिन पटेल, मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला जैसे कई नामों पर हो रही है चर्चा ।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 सितम्बर 2021 : अहमदाबाद। विधानसभा का अगले वर्ष होने वाले चुनाव के पहले विजय रुपाणी ने आज अचानक मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि अब वह संगठन के लिए काम करेंगे। वे पांच वर्ष सीएम रहे।आनंदी बेन पटेल के इस्तीफा के बाद विजय रूपाणी गुजरात के सीएम बने थे।उनके नेतृत्व में हुए विधानसभा चुनाव ने कठिन चुनौती के साथ सत्ता में बने रहने में कामयाब हुई थी। राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपने के बाद विजय रुपाणी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और पार्टी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब वह संगठन के लिए काम करेंगे। अब अगले सीएम पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। पांच वर्ष सीएम रहे रूपाणी,अभी के लिए नये सीएम के रूप मेंनितिन पटेल, मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला जैसे कई नामों पर हो रही है चर्चा आनंदीबेन पटेल ने जब सीएम के पद से इस्तीफा दिया था, उस समय भी नितिन पटेल मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे थे। जब से विजय रुपाणी ने सीएम पद संभाला था तब से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीजेपी राज्य में नेतृत्व परिवर्तन कर सकती है। पिछले महीने ही सीएम रुपाणी ने सीएम के तौर पर 5 साल पूरे किए थे। उन्होंने कहा कि सीएम रहते हुए उन्हें गुजरात की जनता का भरपूर समर्थन मिला। गुजरात के विकास में योगदान करने का भी उन्हें मौका मिला। उन्होंने कहा कि गुजरात विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है।
