दावथ : प्रखंड के गीधा गांव मे बिजली करंट की चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसारी के अनुसार रामाशिष पासवान का 18 वर्षिय बेटा मनिष कुमार दातुअन तोड़ने एक पेड़ पर चढ़ा था।तभी पेड़ के टहनियों मे सटे बिजली प्रवाहित तार गुजर रहा था।.जिससे पेड़ मे भी करंट प्रवाहित हो रहा था | जिसके चपेट मे आने से युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी।थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक कोई आवेदन नहीं आया है।
